Tuesday, 17 November 2015

अच्छे लड़के ही प्यार में धोखा क्यों खाते हैं?

आपने अपने घर में बड़े, बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि अति हर चीज की बुरी होती है. प्यार के मामले में भी यह बात शत-प्रतिशत लागू होत... thumbnail 1 summary




आपने अपने घर में बड़े, बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि अति हर चीज की बुरी होती है. प्यार के मामले में भी यह बात शत-प्रतिशत लागू होती है. जब हम प्यार में होते हैं तो यह सोचने लगते हैं कि दुनिया सिर्फ यही है. प्यार ही सब कुछ है और हम बाकी चीजों से एकदम कट जाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हम सिर्फ यह समझ बैठते हैं कि हमारा प्यार ही सब कुछ है और यही वह एकमात्र चीज है जो सही है.


पर अगर इसे छोड़ दें तो इन वजहों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है जिस वजह से अच्छे लड़के ज्यादातर मामलों में धोखे का शिकार हो जाते हैं:

  • हर समय पार्टनर के साथ रहने से हो सकता है कि आपका पार्टनर फ्रस्टेट महसूस करे. हर रिश्ते को स्पेस चाहिए होता है. बहुत ज्यादा नजदीकी आपके रिश्ते को खत्म भी कर सकती है.
                                
  • आप मानें या न मानें लेकिन से सच है कि ऐसे लड़के खुद में सीमित होते हैं. उन्हें लगता है कि जो वो करते हैं या कहते हैं वही सही होता है. ऐसे लड़कों के साथ लड़कियां रहना पसंद नहीं करती हैं
                                   
  • बहुत अधिक प्यार करने में कई बार हम यह उम्मीद करने लगते हैं कि हमारा पार्टनर हर समय हमारी आंखों के सामने ही रहे. यह बात आपके पार्टनर को बंधन में होने जैसी लग सकती है. इस बात से आपका पार्टनर आपके प्रति शिकायती भी हो सकता है.
                               
  • ऐसे लड़के नियम-कानून को मानने वाले होते हैं. उन्हें लगता है कि अगर वो अपनी लाइफ नियम से जी रहे हैं तो दूसरे भी उसी तरह रहें. पर इतने नियम-कानून और पाबं‍दियों के साथ रहना हर किसी को पसंद नहीं आ सकता है.
                         
  •  जरूरत से ज्यादा ख्याल रखने वाले लड़के भी लड़कियों को पसंद नहीं आते हैं. कई बार उन्हें ये ख्याल करना बंधन लगने लगता है. हर लड़की अपने तरीके से जिन्दगी जीना चाहती है. उसे प्यार चाहिए होता है लेकिन जरूरत से ज्यादा केयर उसे इरिटेट करने लगती है और वो रिश्ता खत्म करने के लिए सोचने लग जाती है.

No comments

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.